प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को एक बार फिर देश को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया. पीएम ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई की सराहना करते हुए सभी से आग्रह किया कि लोग 5 अप्रैल को रविवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए अंधेरे में रोशनी कर कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखें. पीएम मोदी की नई अपील के बाद अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर बॉलीवुड सितारें उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
तापसी पन्नू, प्रसून जोशी, विवेक अग्निहोत्री, वीर दास और रंगोली जैसी नामी हस्तियों ने पीएम के इस अपील की सराहना की है. तापसी ने जहां लिखा कि नया टास्क मिल गया है. तो वहीं प्रसून जोशी ने लिखा कि पीएम मोदी के अंधेरे के खिलाफ रौशनी की लड़ाई में उनका सपोर्ट करे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक कविता भी शेयर की. देखिए किसने क्या कहा.
प्रसून जोशी
Let’s support PM @narendramodi’s call to fight the darkness of disease and despair by igniting the light of hope in us.Dedicating my poem to this cause #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/vGxInHJTu1
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) April 3, 2020
तापसी पन्नू
New task is here ! Yay yay yayy !!!
— taapsee pannu (@taapsee) April 3, 2020
विवेक अग्निहोत्री
Before idiots start trolling the PM, I must put on record that @narendramodi is the best leader India can get.
He knows how to lead Indians emotionally and spiritually. There is no other way out.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 3, 2020
रंगोली चंदेल
Lighting Diyas is a very good gesture, diya creates an ethereal aura which is very calming and effective, to show each other our support let’s do this, I love how @narendramodi ji also focuses on our emotional needs and tries to heal us in every way .... Jai Shri Ram...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 3, 2020
वीर दास
Repeat: Sunday is an INDOORS show of solidarity. It is NOT diwali.
— Vir Das (@thevirdas) April 3, 2020
आपको बता दे कि आज कोरोना वायरस के देश में बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 25 अप्रैल से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया. कुछ लोगों ने जहां उनके इस फैसले के अचानक से लेने पर सवाल खड़े किया तो वहीं ज्यादातर लोग उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दिए. वैसे अब तक भारत में कोरोना वायरस के 2088 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है.