Parth Pawar on CBI for SSR: सुशांत केस को मिली सीबीआई जांच की मंजूरी, शरद पवार के पोते पार्थ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया जो शायद उनकी पार्टी को पसंद नहीं आएगी
पार्थ पवार, सुशांत सिंह राजपूत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo Credits-Facebook/PTI)

नई दिल्ली, 19 अगस्त. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया हुआ है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को देने का फैसला सुनाया हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अब हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में शरद पवार के पोते और एनसीपी नेता पार्थ पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है.

पार्थ पवार ने इस मामले में जो प्रतिक्रिया दी है उससे एनसीपी नाराज हो सकती है. पार्थ ने ट्वीट कर कहा कि सत्यमेव जयते!. इस मामले इससे पहले जब पार्टी लाइन से हतकर पार्थ ने बयान दिया था तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं है. साथ ही मुंबई पुलिस मामले की जांच करने में सक्षम है. यह भी पढ़ें-CBI for Sushant Singh Rajput: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, सीबीआई करेगी सुशांत मामले की जांच

पार्थ पवार का ट्वीट-

वहीं इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच काफी खींचतान जारी रही है. इसके साथ ही दोनों राज्यों की पुलिस की तरफ से एक दुसरे पर लगातार जवाबी हमले हुए हैं. महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच भी जांच को लेकर ठनी हुई है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि इस मामले की ज्युडिशरी मुंबई में है इसलिए जांच वही होनी चाहिए. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.