Om Puri Birth Anniversary: 6 साल की उम्र में सड़क किनारे चाय के कप धोया करते थे ओम पुरी, एक्टिंग के लिए छोड़ी थी नौकरी
पुडिंग पॉल (Photo Credits: Twitter)

Om Puri Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था. बॉलीवुड के साथ साथ ओम पुरी ने कई सारी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हर कोई जानता है कि ओम पुरी की  एक्टिंग व डायलॉग डिलीवरी बेहद ही दमदार थी. पर यह मुकाम हासिल करने से पहले एक्टर को बड़े ही बुरे वक्त से गुजरना पड़ा था. उनका बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा है. यहां तक कि उन्होंने महज 6 साल की उम्र में सड़क किनारे कप धोए हैं. Period Blood: कंगना रनौत ने दिवाली पर बांटे पीरियड ब्लड से बने लड्डू? जानें काला जादू के आरोप पर क्या बोली Actress

ओम पुरी ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन का किस्सा सुनाते कहा था कि वह 6 साल की उम्र में सड़क किनारे बर्तन धोया करते थे. साथ ही बॉलीवुड में आने के लिए उन्होंने कॉलेज के क्लर्क की नौकरी छोड़ दी थी, क्योंकि ओम पुरी को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी और वे स्कूल में एक्टिंग में हिस्सा लिया करते थे.

बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा था कि अच्छी शक्ल सूरत वालों को ही काम मिलता था. पर ओम पुरी के चेहरे पर चेचक के दाग थे. जिसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. खबरों की माने तो ओम जब इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए आए तो शबाना आजमी ने उन्हें देखकर कहा था कि कैसे कैसे लोग एक्टर बनने चले आते हैं. पर अपनी जबरदस्त एक्टिंंग और तगड़ी डायलॉग डिलीवरी से बॉलीवुड को एक अलग पहचान दिलाई है.