टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहें. 2 अगस्त को उनका निधन हो गया. जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री सन्न रह गई. उनके निधन के बाद अब सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ सिद्धार्थ शुक्ला का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ये सलमान और सिद्धार्थ के बीच का फनी वीडियो था. लेकिन अब ये वीडियो सभी इमोशनल कर रहा है. क्योंकि इस वीडियो में सलमान खान ने सिद्धार्थ की मौत पर लेकर कुछ बातें कही थी.
दरअसल ये वीडियो बिग बॉस 13 के वक्त का है. जब सिद्धार्थ की तबीयत खराब हो गई थी और उसे अस्पताल जाना पड़ा था. जिसके बाद सलमान ने वीडियो कांफ्रेस के जरिये बात की और माहोल को हल्का करने की कोशिश की थी. इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि फैंस ने तुम्हें इस खेल में सेव कर लिया है लेकिन ऊपर वाला तुम्हें सेव नहीं करेगा. सब रोएंगे. सब कहेंगे कि जो भी बोलो अच्छा आदमी था यार, चीखता था चिल्लाता था. किसी के भी चेहरे पर आकार बोलने लगता था. धक्का मारता था. जाहिर है सलमान ये सब बातें मजाक में कह रहें थे. लेकिन फैंस इस बात को लेकर दबंग निशाना भी साध रहें हैं.
that joke turn into reality 💔 pic.twitter.com/YL1DZ7B91O
— it's Jiya (@itsJiya10) September 2, 2021
सलमान पर भड़के यूजर्स
वेल किसी ने नहीं सोचा होगा कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे. खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के मौत पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा कि जल्दी चले गए सिद्धार्थ. आप हमेशा याद किए जाओगे.