Molestation Case: विजय राज ने छेड़छाड़ के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना जांच के मुझे दोषी मान लिया गया
विजय राज (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता विजय राज (Vijay Raaz) पर हाल ही में छेड़छाड़ (Molestation) का मामला दर्ज हुआ था. विजय राज पर उनकी फिल्म शेरनी की एक सदस्य ने ये आरोप लगाया था. जिसके बाद विजय राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था हालांकि उसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. इस मामले के बाद विजय राज को अस्थाई रूप से फिल्म से सस्पेंड कर दिया है. ऐसे में अब विजय राज ने भी मामले पर अपना पक्ष रखा है. विजय राज ने बॉम्बे टाइम्स से खास बात करते हुए कहा कि मेरी 21 साल की बेटी है और महिला सुरक्षा के बारे में समझ सकता हूं. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जांच से पहले ही मुझे फिल्मों से सस्पेंड और टर्मिनेट कर दिया गया. ये बेहद ही खतरनाक है.

विजय राज ने आगे बात करते हुए कहा कि मैंने बहुत ही मेहनत से अपना करियर बनाया है. कोई जानकार इसे खराब नहीं कर सकता. अगर कोई कहता है कि मैंने उसे हैरास किया है आप उसे मान लेंगे? मेरे बूढ़े पिता है और बेटी हैं इन्हें भी समाज का सामना करना है.

विजय राज ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं इस टीम के साथ एक साल से काम कर रहा हूं. हम सेट पर साथ क्रिकेट खेलते थे. मुझे जब पता चला कि वो सहज महसूस नहीं कर रही है तो मैंने पूरी टीम के सामने माफी मांग ली. माफी मांगने का ये मतलब नहीं है कि आपकी गलती है.