अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई की. फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला. ऐसे में अब इस फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति (Director Jagan Shakti) से जुड़ी एक बेहद ही खास डिटेल सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगन शक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. दरअसल शनिवार को जगन अपने दोस्तों के साथ जब उन्हें चक्कर आया और वो जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने जगन के ब्रेन में ब्लड के क्लॉट हो जाने की जानकारी दी है.
फिलहाल डॉक्टरों की एक पूरी टीम जगन इलाज कर रही हैं. जबकि उनका परिवार भी मुंबई पहुंच गया है. बात अगर जगन शक्ति की करें तो उन्होंने बतौर डायरेक्टर मिशन मंगल से डेब्यू किया था लेकिन वो आर बाल्की के साथ कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं.
तो वहीं खबर थी जगन की अगली फिल्म इक्का भी अक्षय कुमार के साथ होने जा रही है. जो तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कत्थी' की रीमेक होगी. इस फिल्म के स्क्रिप्ट का काम पहले ही पूरा ही चुका है. लेकिन फिल्म में लीड एक्टर होना होगा इसके सवाल पर जगन ने अक्षय का नाम कन्फर्म करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने इस मामले पर एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि अभी भी चर्चा चल रही है लेकिन यह तय नहीं हुआ कि किसे लिया जाएगा. किसी का नाम तय नहीं हुआ है. पटकथा लेखन का काम लगभग हो चुका है. अभी अक्षय व्यस्त हैं. इसलिए कुछ तय नहीं हो पाया है.