बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन कई कारणों के चलते इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब हाल ही में एक्टर ने नाक में नथनी पहनकर और चेहरे पर सिंदूर लगाए अपनी हैरान कर देने वाली फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर लोग भी आश्चर्य में हैं. आंख में काजल लगाए मिलिंद सोमन का ये अवतार हर किसी के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
मिलिंद सोमन ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "ट्रेवल ट्यूसडे! मैं जानता हूं किसी ये होली नहीं है लेकिन मैंने मुंबई के करीब कर्जत में अपने कुछ मजेदार दिन बिताए. अभी चेन्नई जा रहा हूं जल्द ही और शेयर करूंगा.
इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने लिखा, "कमाल." इस फोटो को देखने के बाद लोग सवाल करने लगे कि कहीं वो अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' (Laxmii) का प्रचार तो नहीं कर रहे हैं? फिल्म 'लक्ष्मी' बीते 9 नवंबर को रिलीज हुई जिसमें वो एक समलैंगिक के किरदार में नजर आए.
बात करें मिलिंद सोमन तो 55 वर्षीय एक्टर ने गोवा के बीच पर न्यूड होकर दौड़ते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस बात को लेकर काफी बवाल मचा और बाद में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.