Inspector Zende on Netflix: मनोज बाजपेयी और जिम सरभ नेटफ्लिक्स की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' में साथ आएंगे नजर, फरवरी के अंत में शूटिंग होगी पूरी
Inspector Zende - Jim Sarabh, Manoj Bajpayee (Photo Credits: Instagram)

Inspector Zende on Netflix: प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, जल्द ही रॉकेट बॉयज फेम जिम सरभ के साथ नेटफ्लिक्स की आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म "इंस्पेक्टर जेंडे" में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने मराठी अभिनेता और निर्देशक चिन्मय मांडलेकर कर रहे हैं. "इंस्पेक्टर जेंडे" को अगले साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

फिल्म में मनोज बाजपेयी एक समर्पित और जुझारू पुलिस इंस्पेक्टर की मुख्य भूमिका निभाएंगे, जो एक्शन और ह्यूमर के साथ एक अनोखी कहानी को जीवंत करेंगे. जिम सरभ और अन्य कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग मुंबई में पिछले हफ्ते शुरू कर दी है. "सोनचिड़िया" और "फैमिली मैन" जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके मनोज बाजपेयी 5 जनवरी से इस फिल्म के सेट पर जुड़ेंगे.

फरवरी के अंत तक पूरी होगी शूटिंग

फिल्म के प्रोडक्शन का लक्ष्य इसे एक ही शेड्यूल में पूरी करने का है. प्रोडक्शन टीम का प्लान है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी के अंत तक बिना किसी रुकावट के पूरी कर ली जाए.

एक्शन, सस्पेंस और ह्यूमर का शानदार मिश्रण

"इंस्पेक्टर जेंडे" का निर्देशन और कास्टिंग इसे एक खास प्रोजेक्ट बनाते हैं. इसमें एक्शन, सस्पेंस और कॉमेडी का ऐसा तालमेल है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा. फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पहले ही बढ़ चुकी है और इसे साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है.

इस फिल्म से उम्मीद है कि यह न केवल मनोरंजन देगी, बल्कि मनोज बाजपेयी और जिम सरभ की शानदार अदाकारी के जरिए एक यादगार अनुभव भी पेश करेगी.