Main Hoon Na 2: 'मैं हूं ना' के सीक्वल में धमाल मचाएंगे शाहरुख खान, तैयारियों में जुटीं फरा खान
Shah Rukh Khan (Photo Credits: Facebook)

Main Hoon Na 2: शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं हूं ना का सीक्वल बनने की चर्चा तेज हो गई है. यह फिल्म फराह खान के डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत थी और शाहरुख खान के साथ उनकी यह जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई थी. अब करीब दो दशक बाद, यह जोड़ी एक बार फिर साथ आ सकती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान शाहरुख और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत मैं हूं ना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "फराह ने सीक्वल के लिए एक बेहतरीन आइडिया तैयार किया है और शाहरुख को यह कॉन्सेप्ट पसंद आया है. स्क्रीनप्ले पर फराह की टीम और रेड चिलीज के राइटर्स मिलकर काम कर रहे हैं." Shah Rukh Khan Attends ‘Loveyapa’ Screening: शाहरुख खान ने ‘लवयापा’ स्क्रीनिंग में की शिरकत, आमिर खान और जुनैद खान से गले मिलकर दिया खास पल (Watch Video)

हालांकि, शाहरुख खान इस प्रोजेक्ट को लेकर सतर्क हैं. सूत्र के अनुसार, "शाहरुख ने साफ कहा है कि वह सिर्फ नॉस्टेल्जिया के चलते सीक्वल बनाना नहीं चाहते. वह जानते हैं कि मैं हूं ना कितनी आइकॉनिक फिल्म है और उन्होंने ऐसी स्क्रिप्ट की मांग की है जो पहली फिल्म से भी बेहतर हो." रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख 2025 के मध्य तक स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट रिव्यू करेंगे और उसके बाद ही फाइनल डिसीजन लेंगे. अगर यह सीक्वल बनता है, तो यह फराह और शाहरुख की चौथी फिल्म होगी. इससे पहले मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर में उनकी जोड़ी ने धमाल मचाया था. King Update: शाहरुख खान जल्द शुरु करेंगे सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'किंग' की शूटिंग, IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा (Watch Video)

प्रोफेशनल फ्रंट पर शाहरुख खान फिलहाल सिद्धार्थ आनंद की किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा, वह YRF स्पाई यूनिवर्स की पठान 2 के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. फैंस मैं हूं ना 2 के अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फराह खान के ग्रैंड एंटरटेनमेंट और शाहरुख के चार्म को देखते हुए यह सीक्वल एक यादगार सिनेमैटिक अनुभव बन सकता है.