![सलमान खान की फिल्म में रोल पाने के लिए 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस कुब्रा सैत को पहननी पड़ी थी मिनी ड्रेस सलमान खान की फिल्म में रोल पाने के लिए 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस कुब्रा सैत को पहननी पड़ी थी मिनी ड्रेस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/Kubbra-Sait-1-380x214.jpg)
पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. जल्द ही इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आएगा. 'सेक्रेड गेम्स' से एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) को भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इस वेब सीरीज में उनके बेहद बोल्ड सीन्स थे और उन दृश्यों के लिए एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी हुई थी. कुब्रा ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. हाल ही में उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि किस तरह उन्हें सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'रेडी' (Ready) में एक नौकरानी का रोल मिला था.
कुब्रा ने बताया कि जब उन्हें अनीस बज्मी की फिल्म 'रेडी' के बारे में जानकारी मिली तो वह उनके ऑफिस गई. उन्होंने बताया कि, " वहां पर कास्टिंग चल रही थी. वो एक नौकरानी का रोल था और इसलिए मैं सलवार कमीज पहनकर गई थी. मैंने तकरीबन 5 घंटे इंतजार किया था. मुझे बताया गया कि यह एक आकर्षक नौकरानी का रोल है. फिर मुझे शॉर्ट ड्रेस पहनने को कहा गया." इसके बाद अनीस बज्मी ने कुब्रा को वो रोल दे दिया.
यह भी पढ़ें:- पोर्न साइट पर अपने बोल्ड सीन को देखकर चौंक गई ये अभिनेत्री
कुब्रा ने यह भी बताया कि सब उन्हें छोटे किरदार निभाने के लिए मना करते थे क्योंकि उनका मानना था कि ऐसे उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सभी फिल्मों पर गर्व है. बता दें कि कुब्रा सलमान खान स्टारर 'सुल्तान' में भी नजर आई थी.