कोरोना वायरस: कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से हुई डिस्चार्ज
कनिका कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के छठवीं जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद कनिका को 20 मार्च को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उनका वहां लगातार इलाज चल रहा था. जिसके बाद अब जाकर उन्हें अस्पाल से डिस्चार्ज दे दिया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिंगर कनिका कपूर की कोविड-19 (COVID-19) की छठे टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आने के बाद अब उन्हें अपस्ताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि अभी उन्हें कुछ और दिन आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. यह भी पढ़े: फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा भी कोरोना पॉजिटिव, ऑस्ट्रलिया से लौटी थी इंडिया

आपको बता दे कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत आई थी. जिसके बाद वो एक ऐसी पार्टी का हिस्सा बनी जिसमें देश के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. लेकिन जैसे ही पता चला कि कनिका कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं तो लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद पार्टी में मौजूद सभी लोगों का टेस्ट कराया गया और साथ ही कनिका के परिवार का भी टेस्ट हुआ. जहां सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

जिसके बाद कनिका और उनका परिवार अस्पताल पर आरोप लगाने लगा. परिवार ने आरोप लगाया था कि सिंगर का इलाज ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है और अस्पताल अपनी मनमानी कर रहा है. तो वहीं अस्पताल की तरफ जवाब आया कि कनिका इलाज में पूरा सहयोग नहीं दे रही हैं.