अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को अपने टूटे हुए दफ्तर की तस्वीरें साझा कीं, जिसे 'अवैध निर्माण' बताते हुए बीएमसी ने हाल ही में नुकसान पहुंचाया था. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "ये रेप है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का."
कंगना ने अपने ट्वीट में कांग्रेस को टैग किया और साथ ही 'नेशनल अनइंप्लॉयमेंट डे' (National Un-Employment Day) का हैशटैग भी इस्तेमाल किया. ऐसा कर कंगना ने शायद उस राजनीतिक दल पर तंज कसा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रही है. अपने एक दूसरे ट्वीट में भी कंगना ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा है, "मेरे कर्म स्थान को श्मशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देती है, एक फिल्म रिलीज होकर थिएटर से लेकर पॉपकॉर्न बेचने वाले का घर चलता है, हम सबसे रोजगार छीन के वो लोग आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं." यह भी पढ़े: Ram Gopal Varma Supports Urmila Matondkar: कंगना रनौत ने उर्मिला मांतोडकर को बताया ‘Soft Porn Star’, रामगोपाल वर्मा ने ऐसे की एक्ट्रेस की तारीफ
एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में 🙂
यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1TVaTSAJCc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
कंगना ने आगे यह भी लिखा है, "एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में. यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को, क्या यह बलात्कार नहीं?"