Kangana Ranaut अपने भतीजे के साथ पहुंची सद्गुरु के आश्रम ईशा फाउंडेशन, गायों और बैलों को अपने हाथों से कराया भोजन (Watch Video)
Kangana Ranaut (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ साथ अपनी आध्यात्मिकता के लिए काफी मशहूर हैं. आए दिन वे मंदिरों का दौरा करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने भतीजे के साथ सदगुरु के आश्रम इशा फाउंडेशन पहुंची जहां उन्होंने अपने हाथों से गायों और बैलों को भोजन कराया. सोशल मी़डिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आज मैंने अपने छोटे भतीजे पृथ्वी को ईशा फाउंडेशन के आसपास गायों और बैलों के साथ कुछ समय बिताया, पृथु शुरू में डरा हुआ था लेकिन बाद में उनके साथ बातचीत का आनंद लेने लगा. Chiranjeevi On Ram Mandir: चिरंजीवी ने Hanu Man के फिल्ममेकर से की अपील, फिल्म की प्रत्येक टिकट से 5 रुपए अयोध्या राम मंदिर को किए जाएं अर्पित (Watch Video)

कंगना ने आगे कहा, बड़े होते हुए मेरी मां ने मवेशी पाल रखे थे, उनके लिए उनके उपनाम थे, मुझे उनसे बात करते हुए देखना अच्छा लगता था, जैसे वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ करती थीं.

वे दूध भी केवल मां को देते थे, देखभाल करने वालों को नहीं. उनके लिए शादियों या किसी अन्य समारोह में जाना असंभव था क्योंकि वे रूठ जाते थे और खाना नहीं खाते थे.फिर मेरे दादा-दादी बहुत बूढ़े हो गए और मां के लिए अपनी नौकरी और बीमार दादा-दादी के साथ-साथ मवेशियों को संभालना मुश्किल हो गया, इसके अलावा पापा हमेशा घर में मवेशियों की गंध के बारे में शिकायत करते थे, भले ही मवेशी फार्म घर से दूर था.बढ़ते दबाव के कारण मां ने अपनी गायें और भैंसें दे दीं.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

एक्ट्रेस ने आगे कहा, आजकल बच्चों को ऐसे अनुभवों का कोई अनुभव नहीं है, सद्गुरु जी के आश्रम में इतनी सारी गायों को देखना अच्छा लगता है, इससे बचपन की बहुत सारी यादें ताजा हो जाती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.