फिल्म 'मणिकर्णिका' का गाना 'विजयी भवः' हुआ रिलीज, जीत की हुंकार भर रही हैं कंगना रनौत
फिल्म 'मणिकर्णिका' का नया गाना (Photo Credits: Youtube)

फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika-The Queen Of Jhansi)  का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का नाम 'विजयी भवः' (Vijayi Bhava) है . फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को काफी प्रभावित किया था और अब इस गाने को देखने के बाद दर्शकों में इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगी. गाने के वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जीत की हुंकार भरती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वह इस वीडियो में तलवारबाजी करती हुई भी दिख रही हैं. शंकर एहसान लॉय ( Shankar Ehsaan Loy) ने इस गाने को कम्पोज किया है और प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने इसके बोल लिखें हैं. शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने इस गीत में अपनी मधुर आवाज दी है.

इस गाने के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि, "सबसे पहले विजयी भवः को रिकॉर्ड किया गया था. इस गाने में युद्ध की तैयारियों को दर्शाया गया है. मैंने इसके जैसा पहले कभी कुछ नहीं किया है."

यह भी पढ़ें:-   मणिकर्णिका: कंगना रनौत हैं युद्ध हो तैयार, फोटो में दिखा उनका आक्रामक अंदाज

आपको बता दें कि फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. यह फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.