मणिकर्णिका: कंगना रनौत हैं युद्ध हो तैयार, फोटो में दिखा उनका आक्रामक अंदाज
कंगना रनौत (Photo Credits: File Photo)

कंगना रनौत की आनेवाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ बेहद शानदार होने वाली है. इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर आई उनकी लेटेस्ट तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है. फिल्म के सेट से आई कंगना की फोटोज बेहद शानदार हैं और ये इस फिल्म को लेकर आपकी उत्सुकता भी बढ़ा देगी.

फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रहीं कंगना रनौत यहां मैदान-ए-जंग में युद्ध के लिए तैयार नजर आ रही हैं. वॉरियर सूट पहनी हुईं कंगना हाथ में तलवार लिए अपने बेबाक अंदाज में नजर आ रही हैं .

कंगना रनौत (Photo Credits: File Photo)

आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी समय से शूटिंग की जा रही है. फिल्म के लिए कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में ढलने के लिए कड़ी ट्रेनिंग भी ली है. इसके लिए उन्होंने घुड़सवारी सीखी और साथ ही तलवारबाजी की कला को सीखने के लिए भी कड़ी मेहनत की. इसी दौरान उन्हें चोट भी लग गई लेकिन उन्होंने अपना काम जारी रखा.

कंगना रनौत (Photo Credits: File Photo)

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगाना ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि मैं मणिकर्णिका की इस जीवन गाथा को बड़े पर्दे पर पेश कर रही हूं. ये सभी को जरूर प्रेरित करेगी और साथ ही भरपूर मनोरंजन करेगी. ये फिल्म मानवता और साहस का प्रतीक है. साथ ही ये हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानीयों को श्रद्धांजलि है."

बता दें कि कल यानी 2 अक्टूबर को इस फिल्म का टीजर इंटरनेट पर रिवील कर दिया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन क्रिश कर रहे हैं और ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.