Kangana Ranaut Reacts to Mumbai Police Summon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस द्वारा उनके और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ खिलाफ जारी किये गए समन को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. इसके अनुसार उन्हें अक्टूबर, 26 और 27 को इन्वेस्टीगेटिंग ऑफिसर के सामने हाजिर होना होगा. इस समन को लेकर कंगना ने अब अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो जल्द ही हाजिर होंगी और उन्हें इतना मिस न किया जाए.
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "ऑब्सेसेस्ड पेंगुइन सेना...महाराष्ट्र के पप्पू प्रो, बहुत याद आती है कंगना, कोई बात नहीं जल्द आ जाउंगी."उल्लेखनीय है कि कंगना के खिलाफ राज-द्रोह का आरोप लगाते हुए शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई थी. शिकायतकरता का आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग धर्मों के बीच हिंसा भड़काने का काम किया था. पुलिस के अनुसार, स्थानीय अदालत के अनुसार बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कराई गई.
Obsessed penguin Sena ... Pappupro of Maharashtra, bahut yaad aati hai k-k-k-k-k-Kangana, koi baat nahin jaldi aa jaungi .... https://t.co/nwLyoq1J2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
कंगना पर आईपीसी की धारा सेक्शन 124 ए, 153-ए और 295-ए के तहत मामला दर्ज लिया गया. कोर्ट के आदेश पर बात करते हुए कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, "मेरे क्लाइंट के ट्वीट धार्मिक हिंसा भड़काने के मकसद से नहीं लिखे गए थे. इसके अन्य कई कारण हैं. शिकायतकर्ता को इस बात का सबूत पेश करना होगा कि उनके ट्वीट ने हिंसा बढ़ाने का काम किया है और इससे किसी प्रभाव पड़ा है."
ये शिकायत साहिल अशरफ अली सय्यद द्वारा द्वार्ज की गई और उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना और उनकी बहन रंगोली हिंदू और मुस्लिमों के बीच हिंसा बढ़ाने का काम कर रही है. इसके बाद मुंबई की स्थानीय अदालत के आदेश पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.