
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कंगना रनौत को हरामखोर लड़की कहने वाले संजय राउत ने माफी मांगने के सवाल पर कहा कि अगर वो लड़की महाराष्ट्र (Maharashtra) से माफी मांगती है तो उस बारे में मैं सोच सकता हूं. जिसके बाद अब कंगना रनौत ने अपना पक्ष सामने रखा है. कंगना रनौत बेबाक तरीके अपने बात रखते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे उन्होंने कहा कि मुझे अभिव्यक्ति आजादी है. जिसके तहत मैंने आपकी निंदा की है और आप कोई महाराष्ट्र नहीं है. ऐसे में 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं. वहीं मिलते हैं.
अपने इस वीडियो में कंगना रनौत संजय राउत की सोच पर निशाना साधते हुए कहती है कि देश में हो रहे रेप और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार का जिम्मेदार आप जैसी सोच के लोगों के कारण है. मैंने हमेशा मुंबई पुलिस की तारीफ़ की है लेकिन पालघर में साधुओं की लिंचिग में वो बूत बनकर खड़े रहें. सुशांत के लाचार पिता की FIR नहीं ली, मेरा भी बयान नहीं लिया गया. इसलिए मैंने उनकी निंदा की है और आपकी निंदा की हैं. क्योंकि ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है.
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
कंगना आगे कहती हैं कि आप महाराष्ट्र नहीं है और ना ही मैंने महाराष्ट्र की निंदा की है. मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं. मुझे आपके लोगों के तरह तरह की धमकी दी है. वहीं आपसे मुलाकात होगी. जय हिन्द जय महाराष्ट्र.