कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (Tanu Weds Manu) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इसके बाद ऑडियंस ने इस सीरीज के दूसरे पार्ट को भी काफी पसंद किया था. आर माधवन (R. Madhavan), कंगना रनौत और जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) जैसे सितारों ने फैन्स को खूब हंसाया था. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (Tanu Weds Manu Returns) के बाद लोग इस सीरीज के तीसरे पार्ट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे और अब लगता है उनको ज्यादा प्रतीक्षा करने की जरुरत नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि वह और आनंद एल राय (Aanand L Rai) जल्द ही 'तनु वेड्स मनु 3'(Tanu Weds Manu 3) की घोषणा करेंगे.
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या उन्होंने आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'जीरो'(ZERO) देखी. इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि, "मणिकर्णिका (Manikarnika) की वजह से मैं काफी व्यस्त थी. मैं जीरो नहीं देख पाई लेकिन आनंद जी हमारी फिल्म के एक शो को देखने के लिए आ रहे हैं. इसके आगे कंगना ने कहा कि, "हम लोग जल्द ही 'तनु वेड्स मनु 3' की घोषणा करेंगे."
यह भी पढ़ें:- कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदाड़ो' को लेकर कहा- किसने देखी थी वो फिल्म ?
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना को जल्द ही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में देखा जाएगा. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा कंगना फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे.