Juhi Chawla ने भारत में 5G शुरू करने के खिलाफ दायर किया मुकदमा, पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाया ठोस कदम
जूही चावला (Photo Credits: Instagram)

दुनियाभर की दूरसंचार कंपनियां भारत सरकर की मदद से देश में वायरलेस 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी में है. 5जी नेटवर्क को लेकर जहां ये कंपनियां जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है वहीं इससे होने वाले दुष्परिणाम की तरफ अनदेखी भी सामने आई है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने भारत में 5जी नेटवर्क की प्लानिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

एक्ट्रेस ने लोगों की एवं पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5जी वायरलेस नेटवर्क का विरोध किया है. उस बारे में बात करते हुए जूही ने ई-टाइम्स से कहा, "हम 5जी नेटवर्क के संचालन के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से देश में तकनीकी प्रगति की जा रही है इसपर ध्यान दे रहे हैं. एक तरफ जहां इससे होने वाले फायदों का लोग आनंद उठा रहे हैं वहीं हमारी अपनी रिसर्च स्टडी में पाया गया है कि वायरफ्री गैजेट और नेटवर्क सेल टावर आरएफ रेडिएशन देते हैं जो स्वास्थ के खिलाफ हानिकारक है."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

बता दें कि 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क्स क लेकर दूरसंचार मंत्रालय का कहना है कि किसी भी शोध में ये इन नेटवर्क्स के परिणाम स्पष्ट नहीं है. जूही ने अपने मुकदमे में मांग की है कि दूरसंचार कंपनियां इस बात का प्रमाण दें कि 5जी नेटवर्क्स मानवों, वृक्षों और सभी जीवों लिए सुरक्षित हैं.