इंटरनेशनल सुपरस्टार जैकी चैन ने कोरोनावायरस के चपेट में आने की खबरों पर दी सफाई, कही ये बात
जैकी चैन (Photo Credits: Instagram)

चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के चलते अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. तो वहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी लोगों के इस वायरस के चपेट में आने की खबरें आ रही हैं. इन सबके बीच खबरें आ रही थी कि चीन के सुपरस्टार जैकी चैन (Jackie Chan) भी इसकी चपेट में आ गए हैं. लेकिन अब खुद जैकी चैन ने इन खबरों पर पूर्ण विराम लगाया है. एक्टर ने साफ किया कि वो स्वस्थ हैं और सेफ हैं.

जैकी चैन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो पूरी तरह से सेफ है और हेल्दी हैं. उनकी फ़िक्र करनेवालों का उन्होंने शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी के स्वस्थ रहने की कामना की है.

आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी चीन के लोगों के लिए मैसेज कर कोरोनावायरस से बच कर रहने की अपील की थी.

कोरोनावायरस के अब तक 88000 हजार मामले

आपको बता दे कि कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 88 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है. कोरोनावायरस 70 देशों में फैल चुका है. इस जानलेवा वायरस 88,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं. इससे पहले केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन केस सामने आए थे. तीनों मरीजों को अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया गया था. बाद में उन्हें असप्ताल से छुट्टी दे दी गई थी.