IPL 2020: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर तंज के लिए लिया अनुष्का शर्मा का नाम, भड़की एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखकर साधा निशाना
सुनील गावस्कर के तंग से नाराज हुई अनुष्का शर्मा ( Image Credit: Instagram)

कल का आईपीएल (IPL 2020) मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छा नहीं रहा, उनकी टीम केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन से 97 रनों से हार गई. इस मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का था. उन्होंने 2 कैच छोड़े इसके साथ ही बैटिंग के दौरान सिर्फ 1 रन बनाए. ऐसे में कमेंट्री कर रहें सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा का नाम लेते हुए उनपर निशाना साधा. लेकिन सुनील गावस्कर का ये तंज अनुष्का शर्मा को ना गवार गुजरा है. जिसके बाद उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर उनपर निशाना साधा है.

अनुष्का शर्मा ने लिखा कि मिस्टर गावस्कर, आपका ये कमेंट मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगा. आपने मेरे पति पर कमेंट तंज कसने के दौरान मेरा नाम लिया. मैं जानती हूं कि आप सालो से क्रिकेटर की प्राइवेट लाइफ का सम्मान करते रहें हैं. क्या आपको नहीं लगता कि मैं भी इसकी हकदार हूं. मैं जानती हूं कि आपके जहन में कई सारे शब्द रहें होंगे मेरे पति की परफॉरमेंस पर कमेंट कर सकते थे.

अनुष्का शर्मा ने दिया सुनील गावस्कर को जवाब

अनुष्का आगे लिखती हैं कि ये साल 2020 चल रहा है लेकिन मेरे लिए चीजें आज भी जैसी की तैसी हैं. मुझे हमेशा क्रिकेट में घसीट लिया जाता है. आप इस खेल के लीजेंड रहे हैं. आप ये समझ सकते हैं कि जब आपने मेरा नाम लिया तो मुझे कैसा लगा होगा?