
Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' ने रिलीज़ के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छलांग लगाई है. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले दिन भारत में 24 करोड़ और वर्ल्डवाइड 40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं, शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की, जिससे फिल्म की कुल कमाई 54 करोड़ तक पहुंच गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 33.18 की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें दिन के साथ-साथ ग्रोथ देखने को मिली. खास बात यह रही कि चेन्नई जैसे शहरों में भी फिल्म ने 52 तक की मजबूत ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो आमतौर पर हिंदी फिल्मों के लिए कम देखने को मिलती है. Housefull 5 Review: अक्षय कुमार-रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग करती है इम्प्रेस, कॉमेडी के नाम पर ठगी!
'हाउसफुल 5' की यूनिक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है. फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमैक्स – 'Housefull 5 A' और 'Housefull 5 B' – के साथ रिलीज किया गया है. इस पर बात करते हुए निर्देशक तरुण ने ANI को बताया, “साजिद सर के दिमाग में ये आइडिया 30 साल से था, और उन्होंने इसे 'हाउसफुल 5' के जरिए हकीकत में बदल दिया. एक डायरेक्टर के तौर पर मेरे लिए यह एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा.
देखें 'हाउसफुल 5 ट्रेलर':
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस और सौंदर्या शर्मा लीड रोल में हैं. इसके अलावा फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, chunkypanday, शरयास तलपड़े, डीनो मोरिया और निकेतिन धीर जैसे कई सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. अब नजरें रविवार की कमाई पर टिकी हैं, जो फिल्म के पहले वीकेंड को और भी मजबूती दे सकती है. अगर यह ट्रेंड बरकरार रहा तो 'हाउसफुल 5' जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.