![Happy Holi 2020: अमिताभ बच्चन, अलिया भट्ट, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर दी होली की बधाई Happy Holi 2020: अमिताभ बच्चन, अलिया भट्ट, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर दी होली की बधाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/2020-03-09-3-1-380x214.jpg)
10 मार्च को पूरे देश में होली (Holi 2020) का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. रंगों के त्योहार में हर अपने गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले लग रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सितारें भी होली के जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन, अलिया भट्ट, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण जैसे तमाम बड़े सितारों ने होली की बधाई दी है. हालांकि इस बधाई के सिलसिले में सभी फैन्स से सेफ होली खेलने की भी रिक्वेस्ट की.
बॉलीवुड के गरम धरम यानी धर्मेन्द्र ने कोरोना वायरस से संभलकर होली खेलने की अपील की तो वहीं अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के ट्वीट पर होली की बधाई दी हैं. जाहिर है वो सभी से संभलकर होली खेलने के सलाह को प्रमोट कर रहे थे. आप भी देखिए किस तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने सभी को होली की बधाई दी है.
HAPPY HOLI, Friends celebrate it🎉 but very carefully. crona , CRONA and crona🙏 pic.twitter.com/usliECFOBw
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 10, 2020
T 3465 -
होली के इस पावन अवसर पर सब को अनेक बधाई, और स्नेह 🌹❤️
हम सब के जीवन में , और आपस में ख़ुशियों का रंग भरा रहे , यही प्रार्थना है ईश्वर से !
“गले मिलें , भर रंग लगाएँ , गुजिया सौ सौ खाएँ ;
ढोल बाजे , मृदंग बाजे , सब हस्तें नाचे गाएँ “
~ अब
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 10, 2020
Happy holi, everyone! #3YearsofBKD #BadrinathKiDulhania pic.twitter.com/37sbEGzmTo
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 10, 2020
Happy Holi everyone! Play safe, stay safe. https://t.co/5TtSI2slKb
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 10, 2020
होली के इस खास मौके पर लेटेस्टली हिंदी की तरफ से भी आप सभी को होली की ढेर सारी बधाई.