Holi 2024: बॉलीवुड के इन शानदार गानों के साथ इस होली को बनाएं और भी रंगीन, देखें पूरी लिस्ट (Watch Videos)
T-Series (Photo Credits: Youtube)

Holi 2024: रंगों का त्योहार होली आने वाला है और इस त्योहार की खुशियां दोगुनी करने के लिए बॉलीवुड के गाने हमेशा तैयार रहते हैं. होली के त्योहार पर नाचने और रंग लगाने के लिए बॉलीवुड ने कई दमदार गाने दिए हैं. तो फिर तैयार हो जाइए झूमने के लिए क्योंकि आज हम ऐसे ही कुछ बॉलीवुड गानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो होली पर धूम मचाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. तो चलिए इस शानदार लिस्ट की तरफ आगे बढ़ते हैं. Swatantrya Veer Savarkar Review: रणदीप हुड्डा की दमदार अदाकारी से सजी है 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', पर कन्फ्यूज करती है कहानी!

बलम पिचकारी

बलम पिचकारी यह हाई एनर्जी गाना फिल्म "यह जवानी है दीवानी" से है और होली पर दोस्तों के साथ रंग लगाने के लिए सबसे बेहतरीन गानों में से एक है. इस गाने में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आए थे.

जय जय शिवशंकर

जय जय शिवशंकर गाना फिल्म "वॉर" में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माया गया है. फिल्म के साथ साथ यह गाना भी ब्लॉकबस्टर रहा है. इसमें ऋतिक और टाइगर ने बेहद दमदार डांस किया.

रंग बरसे

फिल्म "सिलसिला" का यह मधुर गाना होली की रंगत और खुशियों को दर्शाता है. लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया ये गाना आज भी लोगों का पसंदीदा है. साथ ही इसमें अमिताभ बच्चन का जलवा देखने मिलता है.

बद्री की दुल्हनिया

फिल्म "बद्री की दुल्हनिया" का यह गाना होली पर थिरकने के लिए बेहतरीन है. वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी और गाने की मस्त धुन होली की खुशियों को दोगुनी कर देती है. तो इस दिवाली इस गाने के बिना अधूरी रहेगी.

लहू मुंह लग गया

फिल्म "गोलियों की रासलीला राम-लीला" का यह गाना होली पर थोड़ा अलग अंदाज़ में रंग लगाने के लिए परफेक्ट है. गाने की धुन और बोल आपको होली के रंगों में डुबो देंगे. साथ ही इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कैमिस्ट्री देखते बनती है.

तो देर ना करें, इन गानों को अपनी होली प्लेलिस्ट में शामिल करें और धमाल मचाने के लिए तैयार हो जाएं.