Happy Birthday Suhana Khan: सुहाना खान को इस नाम से बुलाती हैं दोस्त अनन्या पांडे, जन्मदिन पर ये फोटो शेयर करके दी बधाई
सुहाना खान और अनन्या पांडे (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Suhana Khan: बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan)आज 20 साल की हो गई हैं. आज ही के दिन साल 2000 में उनका जन्म हुआ था और ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके सभी चाहनेवाले उन्हें बर्थडे विश करके बधाई दे रहे हैं. सुहाना के जन्मदिन के मौके पर उनकी अजीज दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके उन्हें बधाई दी है.

अनन्या ने इंस्टाग्राम पर सुहाना के साथ अपनी अलीबाग वेकेशन की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "ये दो चीजें मैं सबसे ज्यादा मिस कर रही हूं. बाहर जाना और सुहाना!!! 20वां जन्मदिन मुबारक हो सू. तुम हमेशा मेरी प्यारी बेबी रहोगी."

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ले रही हैं ऑनलाइन बेली डांस क्लासेस, टीचर ने शेयर की ये लेटेस्ट फोटो

अनन्या प्यार से सुहाना को सू (Sue) कहकर बुलाती हैं और उनके इस कैप्शन को पढ़कर इनके आपसी बॉन्ड का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि सुहाना यूके के आर्डिंगली कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं और इन दिनों अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई में हैं.

हाल ही में उनकी डांस टीचर संजना मुथ्रेजा (Sanjana Muthreja) ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि सुहाना लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ऑनलाइन बेली डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं और उनके डांसिंग स्किल्स में काफी सुधार आया है.