संस्कारी एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ FIR हुई दर्ज, विंटा नंदा ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
आलोक नाथ (Photo Credits: PTI)

संस्कारी एक्टर आलोक नाथ की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. विंटा नंदा ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब पुलिस ने आलोकनाथ के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. संस्कारी बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.मुंबई पुलिस के एडिशनल CP मनोज शर्मा ने कहा कि, "आईपीसी की धारा 376 के तहत आलोक नाथ के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. विंटा नंदा ने आलोकनाथ के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई थी."

हाल ही में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने आलोक नाथ को निष्कासित कर दिया था. CINTAA ने ट्वीट कर लिखा था कि, "आलोकनाथ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को देखते हुए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने उन्हें निष्कासित कर दिया है."

यह भी पढ़ें:-  #MeToo: विंटा नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया

बता दें कि 'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की प्रोड्यूसर और लेखिका विंटा नंदा  ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया था. सोशल मीडिया के जरिए लेखिका ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि जब वो टीवी शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी, तब आलोक नाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था.