FIR Against Actor Zeishan Quadri: गैंग्स ऑफ वासेपुर के डेफिनिट उर्फ एक्टर जीशान कादरी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर
एक्टर जीशान कादरी (Photo Credits: Facebook)

FIR Against Actor Zeishan Quadri: फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर और राइटर जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने धोखाधड़ी के एक केस में एफआईआर दर्ज की है. जीशान पर एक सह-निर्माता ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने उनके और उनके एक दोस्त के डेढ़ करोड़ रूपए ये कहकर लिए थे कि इससे वो एक ओटीटी फिल्म बनाएंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि जीशान पर 1.5 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. बताया गया कि कादरी इन पैसों से डिजिटल फिल्म बनानेवाले थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इस बात से नाराज निर्माता ने एक्टर के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari पर लगा धोखाधड़ी करने का आरोप, भेजा गया लीगल नोटिस!

आपको बता दें कि जीशान को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान मिली अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से जिसमें उन्होंने डेफिनिट का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था. हाल ही में वो राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फिल्म 'छलांग' में नजर आए थे. इसी के साथ उन्होंने एल्ट बालाजी और जी5 की फिल्म 'बिच्छू का खेल' में इंस्पेक्टर निकुंज तिवारी का किरदार निभाया था.