कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. अब तक पूरे देश में कोरोना के 19 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 13 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना वायरस के चपेट में अब तक तमाम सेलेब्स भी चुके हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के परिवार से लेकर टीवी जगत के सितारें भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के पिता जगदीश पटानी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. दरअसल एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता उत्तरप्रदेश के बिजली विभाग में विजिलेंस यूनिट के डेप्युटी एसपी हैं.
हाल ही में वो ट्रांसफर घोटाले की जांच करने के लिए लखनऊ गए थे. जहां उनके साथ 2 अफसर थे. तीनो की जांच की गई तो पाया गया कि वो सभी कोरोना से संक्रमित हैं. जिसके बाद जोनल ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार हो चुकी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी आने वाले समय में सलमान खान की फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई में नजर आयेंगी. इस फिल्म की शूटिंग के अभी कुछ दिन बाकी है. जिसके लिए सलमान ने महबूब स्टूडियो को बुक कर रखा है.