Disha Patani Lovey Dovey Makeup: सोशल मीडिया पर छाया दिशा पाटनी का 'ड्यूई मेकअप' में हॉट अंदाज, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें
दिशा पटानी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में 'ड्यूई मेकअप' में नजर आ रही हैं, जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है. दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से एक में वह येलो फ्लोरल ड्रेस में दिखाई पड़ रही है, जिसे उन्होंने हार्ट शेप वाले ईयररिंग्स के साथ-साथ पेयर किया है. अपने स्किन को एक ग्लोइंग लुक देने के लिए दिशा ने इसमें ड्यूई मेकअप को अप्लाई किया है.

अभिनेत्री ने तस्वीर को कैप्शन देती हुईं हार्ट ईमोजी के साथ लिखा है, "ड्यूई मेकअप बाय मी" दिशा ने कोविड-19 महामारी के बीच अब शूटिंग शुरू कर दी है और इसी के मद्देनजर उन्होंने हाल ही में अपने वैनिटी वैन की तस्वीर साझा की थीं." यह भी पढ़े: Disha Patani Rasode Me Kaun Tha Video: दिशा पटानी ने वायरल ‘रसोड़े में कौन था’ Meme पर बनाया मजेदार नया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

🍦

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

हालांकि लॉकडाउन के दौरान दिशा ने अपनी फिटनेस पर भी खूब काम किया, क्योंकि आने वाले समय में वह सलमान खान अभिनीत फिल्म 'राधे' में नजर आने वाली हैं. वह अपनी फिल्म 'मलंग' के निर्देशक मोहित सूरी संग आगामी फिल्म 'एक विलेन 2' में भी काम कर रही हैं.