मलंग के टाइटल ट्रैक में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, पानी के अंदर किस करते आए नजर
मलंग गाना (Image Credit: YouTube)

जब से फिल्म मलंग (Malang) का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही हैं. ऐसे में अब फिल्म का नया गाना मलंग रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर की तरह इसका टाइटल ट्रैक (Malang Title Track) भी काफी मजेदार है. जिसमें आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सस्पेंस से भरी इस फिल्म की झलक इसके गाने में भी नजर आ रही है.

बात करे मलंग के इस टाइटल ट्रैक की तो इसका म्यूजिक दिया है वेद शर्मा ने जबकि उन्होंने ही इस गाने को गाया भी हैं. जबकि इसके लिरिक्स लिखे कुणाल वर्मा और हर्ष लिम्बचिया ने. लेकिन सबसे खास है इस गाने में नजर आ रही आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के बीच रूहानी केमिस्ट्री. यह भी पढ़े: Malang Trailer: आदित्य रॉय कपूर की दमदार बॉडी और दिशा पटानी के बिकिनी लुक से चर्चा में मलंग का ट्रेलर, केमिस्ट्री देखने लायक

फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रहे हैं. इस खास फिल्म के आदित्य रॉय कपूर ने जमकर मेहनत की है. जिसका असर उनके लुक में भी नजर आ रहा है.  आदित्य पहले से ज्यादा मस्कुलर नजर आ रहे हैं. तो वहीं दिशा पटानी भी अपने बोल्ड बिकिनी लुक से आग लगा चुकी हैं.

जबकि फिल्म को डायरेक्ट किया है मोहित सूरी ने. जो सस्पेंस के साथ रोमांस को परोसना बखूबी जानते हैं. ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.