Drugs Case: Dia Mirza की पूर्व मैनेजर Rahila Furniturewala समेत 3 लोगों को NCB ने 200 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
दिया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स के केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम ने मुंबई के बांद्रा इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 भारतीय और 2 ब्रिटिश नागरिकों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया. बांद्रा में एक कूरियर में इन्हें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ जिसके बाद एक्शन लेते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए 2 भारतीयों में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा की पूर्व सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला (Rahila Furniturewala) है और दूसरी उनकी बहन शाइस्ता है.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी (NCB) ने बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें मिली जानकारी के बाद उन्होंने बांद्रा पश्चिम स्थित जसवंत हाइट्स के रहिवासी करण सजनानी के पास से काफी गांजा बरामद किया. आगे जांच में राहिला के पास से भी गांजे के बड्स पाए गए. इसी के साथ शाइस्ता के पास से भी गांजा प्राप्त किया गया. कुलमिलाकर 200 किलो गांजा पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में NCB को मिली बड़ी कामयाबी, एमडी ड्रग्स के साथ 3 ड्रग पैडलर्स को किया गिरफ्तार

इन गांजों को मुंबई के हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स के पास भेजा जाता था. इसके लिए शाइस्ता और राहिला भी उनकी मदद करती थी. इसी के साथ शनिवार को एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के फरार दोस्त ऋषिकेश पवार को खोज भी की जिसने कई सारे समन भेजने के बाद भी अधिकारियों के सामने हाजिरी नहीं लगाईं.