Dharmendra ने अगर अपना ये वादा तोड़ दिया होता तो Amitabh Bachchan फिल्म जंजीर से सुपरस्टार नहीं बन पाते
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन (Image Credit: Twitter)

एक बाद एक लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बॉलीवुड में जिस फिल्म ने किस्मत बदली वो थी जंजीर. प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में एंग्री यंगमैन के नाम से स्थापित कर दिया. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन कामयाबी की सीढियां चढ़ते चले गए. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपना दिया एक वादा तोड़ दिया होता तो आज जंजीर में अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि धर्मेंद्र होते.

दरअसल एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने सलीम खान से जंजीर फिल्म को साढ़े 17 हजार में खरीद रखी थी. लेकिन वो इसे बना नहीं पा रहे थे. जिसके बाद प्रकाश मेहरा ने धर्मेंद्र से रिक्वेस्ट की वो इस फिल्म को बनाना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने धर्मेंद्र से ये फिल्म ले ली और उनकी डेट का इंतजार करने लगे. धर्मेंद्र भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. ये बात जब धर्मेन्द्र के कज़िन रंजीत विर्क को पता चली तो धर्मेन्द्र की बहन ने आकर उन्हें कसम दे दी. वो धर्मेंद्र से वादा लेती हैं कि वो मेहरा के साथ ये फिल्म नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने उनके एक ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.

जिसके बाद प्रकाश मेहरा बिलकुल ही निराश हो गए. वो इस फिल्म के देव आनंद और राजकुमार जैसे उस दौर के दिग्गज अभिनेताओं के पास भी गए. लेकिन उन सभी ने भी मना कर दिया था. जिसे बाद सलीम खान ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया. जिसे लेकर प्रकाश मेहरा पूरी तरह से आश्वत नहीं थे. लेकिन सलीम खान ने भरोसा दिलाया की अमिताभ ये रोल निभा लेंगे. जिसके बाद की कहानी आज सभी के सामने हैं.

जंजीर ने अमिताभ को स्टार बना दिया और अमिताभ बच्चन अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए.