साउथ के स्टार धनुष अब एक बार फिर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आने जा रहे हैं. इससे पहले वो आनंद की फिल्म रांझना में साथ काम कर चुके हैं. जैसे ही ये खबर सामने आई कि अक्षय कुमार और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे में धनुष भी नजर आने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर लोगों में अलग जोश देखने को मिला. फिल्म के सेट से धनुष की कई तस्वीरें सामने आई थी. असल में धनुष ने फिल्म में अपने हिस्से का शूट पूरा कर लिया है. शेड्यूल पूरा करने बाद सेट पर हुए सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सामने आई है. जिसमें धनुष संग सारा अली खान और आनंद एल राय नजर आ रहे हैं.
इस खास मौके पर धनुष बेहद ही सिंपल और कैसुअल लुक में नजर आए. जबकि सारा ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी. जहां ये दोनों केक काटने के बाद एक दूसरे को केक खिलाते दिखाई दिए. आप भी देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें.
From the sets of #AtrangiRe ❤️
Shoot got Wrapped 😍 Our Thalaivar @dhanushkraja Will Start #D43 Shooting After NewYear2021 ❤️#JagameThandhiram #Karnan pic.twitter.com/8b9zNoCaOg
— Dhanush Fans Dynasty (@DhanushDynasty) December 30, 2020
इस खास फिल्म की शूटिंग मार्च महीने में ही शुरू हो गई. जिसके लिए सारा अली खान वारणसी पहुंची थी. लेकिन फिर लॉकडाउन लग गया. हालांकि जैसे ही शूटिंग की इजाजत मिली पूरी यूनिट ने मदुरई, दिल्ली, मुंबई, नॉएडा और आगरा में शूटिंग की. ऐसे में अब फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा अगले साल मार्च में शूट किया जाएगा. जिसमें अक्षय कुमार और सारा अली खान रहेंगे. ये 7 दिनों का शूट होगा. फिल्म में सारा अली खान डबल रोल निभाती दिखाई देंगी.