International Emmys 2020: ‘दिल्ली क्राइम’ ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का ख़िताब, खुशी से फूली नहीं समा रहीं हैं शेफाली शाह
दिल्ली क्राइम’ ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का ख़िताब (Image Credit: Twitter)

International Emmys 2020: कोरोना वायरस के चलते इस बार इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmys 2020) लाइव होस्ट हुआ. इसके साथ ही भारत के लिए खास बात ये रही कि बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में शेफाली शाह (Shefali Shah) के दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) ने बाजी मारी है. साल 2012 में हुए दिल्ली गैंग रैप पर बेस्ड ये सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. जिसके बाद इस शो ने एमी में भी अपने नाम का डंका बजाया हैं. शो को मिली इस कामयाबी के बाद शेफाली शाह से लेकर तमाम सितारों ने ख़ुशी जाहिर की है.

शेफाली शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एमी अवॉर्ड का वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की हैं. आपको बता दे कि इस शो में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तेलंग और अभिलाषा सिंह मुख्य किरदार में नजर आए थे. शो में शेफाली शाह ने डिप्टी कमिशनर वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया था.

इसके अलावा एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड में अर्जुन माथुर जहां बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे वहीं अमेजन प्राइम वीडियो की फोर मोर शॉट्स बेस्ट कॉमेडी की कैटिगरी में नॉमिनेट हुई थी. हालांकि ये कोई अवॉर्ड नहीं जीत सके.