दीपिका पादुकोण ने मैडम तुसाद में #StatueOfPurpose का किया अनावरण, इंटरनेट पर मची खलबली
दीपिका पादुकोण (Photo Credit- Instagram)

बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस समय मैडम तुसाद में अपनी प्रतिष्ठित प्रतिमा का अनावरण करने के लिए लंदन (London) में हैं. मैडम तुसाद में पेश की गई इस प्रतिमा को दीपिका पादुकोण ने अपने फाउंडेशन को समर्पित किया है क्योंकि उनका मानना है कि जिस तरह वह अपने फाउंडेशन के लिए खड़ी रहती है, ठीक उसी तरह उनकी यह प्रतिमा भी इस फाउंडेशन के समर्थन में भागीदार होगी.

जैसे ही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिये अपने वैक्स स्टेचू का अनावरण किया, इंटरनेट पर हलचल पैदा हो गयी परिणामस्वरूप भारत में हैशटैग #StatueOfPurpose मजबूती से ट्रेंड करते हुए नज़र आया. दुनिया भर से अभिनेत्री के प्रशंसक अपनी उत्सुकता कंट्रोल नहीं कर पाए और वैश्विक स्टार पर अपने प्यार की बौछार करते हुए नज़र आ रहे है.

फैंस ने कुछ इस तरह अभिनेत्री पर बरसाया प्यार:

 यह भी पढ़ें: Vogue मैगजीन के कवर पर एवेंजर्स की एक्ट्रेस संग नजर आईं दीपिका पादुकोण, देखें ये बेहद खूबसूरत तस्वीर

बॉलीवुड दिवा ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए अक्सर मानसिक बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और विभिन्न मानसिक रोगों पर लगे कलंक से छुटकारा पाने के लिए प्रयास करते आई है. आगे आकर, सार्वजनिक रूप से अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री युवा और वृद्ध लोगों के लिए एक प्रेरणा साबित हुई है, जो सामाजिक दबाव के कारण बोलने से बचते हैं. अभिनेत्री ने न केवल विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर अपनी राय और विश्वास को आवाज़ दी है बल्कि हर कदम पर मानसिक स्वास्थ्य को दर्शाने के लिए 'लाइव लाफ लव' (Live Love Laugh Foundation) नामक एक फाउंडेशन भी चला रही है.