बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) के कारनामे हमेशा ही बड़े निराले होते हैं. सलमान कोई भी काम अपने ही अंदाज में करते हैं. एक तरफ कोरोनावायरस (Coronavirus ) के चलते जहां पूरी दुनिया में डर और भय का माहौल है वहीं सलमान खान ने भारतीय सभ्यता का वो पाठ पढाया जिसे अपना कर आप इस वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं. दरअसल सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो जिम में हाथ जोड़कर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ सलमान ने लिखा कि ‘नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है. जब कोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओं और गले लगों. सलमान के इस सन्देश के बाद फैन्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दे कि कोरोनावायरस का कहर सलमान खान की फिल्म राधे पर भी पड़ा है. दरअसल इस फिल्म का एक शेड्यूल थाईलैंड में भी रखा गया था. लेकिन चीन के साथ साथ दुनिया में फैले इस खतरनाक संक्रमण के चलते मेकर्स ने इसके थाईलैंड शेड्यूल को कैंसिल कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक मेकर्स ने किसी भी तरह का रिस्क ना लेने का फैसला किया और फिल्म की शूटिंग को मुंबई में ही शूट करने का फैसला किया है. ऐसे में सलमान का कोरोनावायरस को लेकर ये पोस्ट काफी छाया हुआ है.
सलमान खान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये तीसरी बार है जब सलमान और प्रभु देवा की तिकड़ी बनने जा रही है. यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. फिल्म सलमान खान संग दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में हैं.