Coronavirus Outbreak: सोनम कपूर ने भी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ मिलाया हाथ, बंद के चलते प्रभावित वर्कर्स की करेंगे मदद
शूटिंग बंद किये जाने से सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो रोजाना भत्ता लेते हैं. ऐसे में अब प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने डेली वेजेस वालों के लिए रिलीफ पॅकेज जारी किया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज और इसी तरह के अन्य निकायों द्वारा ये आदेश जारी किया गया है कि 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सभी तरह के शूट पर रोक लगाईं जाए. इसमें फिल्मों, टीवी शो, डिजिटल शो और अन्य सभी प्रकार के मनोरंजन शूट पर रोक के आदेश दिए गए हैं. लेकिन शूटिंग बंद किये जाने से सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो रोजाना भत्ता लेते हैं. ऐसे में अब प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने डेली वेजेस वालों के लिए रिलीफ पॅकेज जारी करने का ऐलान किया है.
एसोसिएशन के स्टेटमेंट में ये बात सामने लाई गई कि इस बंद का सबसे ज्यादा असर रोजाना भत्ता पाने वालों को होगा. ऐसे में प्रोड्यूसर गिल्ड के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सभी मेंबर से रिक्वेस्ट की है कि वो इस मदद में आगे आए.
Producers Guild of India sets up Relief Fund for workers affected by production shutdown owing to the COVID-19 epidemic-Official Statement#SiddharthRoyKapur @kulmeetmakkar #coronavirus pic.twitter.com/OGARZbDWxl
— producersguildindia (@producers_guild) March 17, 2020
प्रोड्यूसर गिल्ड की इस रिक्वेस्ट को देखने के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मदद का हाथ आगे बढाया है. सोनम ने ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए बताया कि वो और उनका परिवार मदद के लिए डोनेट कर रहे हैं.
My family and I will be donating. https://t.co/OdF8hwiJ7K
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 17, 2020
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में भय का माहौल है. पूरे देश में कोरोना के अब तक 140 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है. जबकि पूरे देश में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 17, 2020
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में भय का माहौल है. पूरे देश में कोरोना के अब तक 140 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है. जबकि पूरे देश में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.