Close
Search

Movie Tickets at Just Rs. 50: सिर्फ 50 रूपए देखकर सिनेमाघरों में देख सकते हैं फिल्में! जानें पूरी डिटेल!

ब सिनेमा हॉल ओनर्स एक बार फिर दर्शकों को बॉक्स ऑफिस की ओर खींच लाने में जुट गए हैं. इसके लिए दिवाली के मौके पर यशराज फिल्म्स , पीवीआर और आइनोक्स ने मिलकर अपनी पुरानी फिल्में थिएटरों में दिखाने का निर्णय लिया है.

बॉलीवुड Team Latestly|
Movie Tickets at Just Rs. 50: सिर्फ 50 रूपए देखकर सिनेमाघरों में देख सकते हैं फिल्में! जानें पूरी डिटेल!
बॉक्स ऑफिस (Photo Credits: Yogen Shah)

Movie Tickets at Just Rs. 50: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लगाए आगे लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा करते हुए बताया था कि 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत की सीटिंग कैपेसिटी के साथ देशभर में सिनेमाघर दोबारा खोले जाएंगे. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भी 5 नवंबर, 2020 से राज्य में थिएटर दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी. ऐसे में अब सिनेमा हॉल ओनर्स एक बार फिर दर्शकों को बॉक्स ऑफिस की ओर खींच लाने में जुट गए हैं.

इसके लिए दिवाली के मौके पर यशराज फिल्म्स , पीवीआर और आइनोक्स ने मिलकर अपनी पुरानी फिल्में थिएटरों में दिखाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर यशराज फिल्म्स ने फैसला किया कि अपने 50 साल पूरे होने की खुशी में और सिनेमाघर चालकों की मदद करने के उद्देश से वो कम दामों में अपनी फिल्में थिएटर्स में दिखाएंगे.

इसके लिए आपसी बातचीत के बाद तय किया गया कि दर्शक सिर्फ 50 रूपए देकर अपनी पसंदीदा फिल्म सिनेमाहाल में देख सकेगा.

फिल्म निर्माता कंपनीhalls-reopens-fans-can-now-view-favorites-movies-at-just-rupees-50-in-theaters-708413.html" title="Share by Email">

बॉलीवुड Team Latestly|
Movie Tickets at Just Rs. 50: सिर्फ 50 रूपए देखकर सिनेमाघरों में देख सकते हैं फिल्में! जानें पूरी डिटेल!
बॉक्स ऑफिस (Photo Credits: Yogen Shah)

Movie Tickets at Just Rs. 50: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लगाए आगे लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा करते हुए बताया था कि 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत की सीटिंग कैपेसिटी के साथ देशभर में सिनेमाघर दोबारा खोले जाएंगे. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भी 5 नवंबर, 2020 से राज्य में थिएटर दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी. ऐसे में अब सिनेमा हॉल ओनर्स एक बार फिर दर्शकों को बॉक्स ऑफिस की ओर खींच लाने में जुट गए हैं.

इसके लिए दिवाली के मौके पर यशराज फिल्म्स , पीवीआर और आइनोक्स ने मिलकर अपनी पुरानी फिल्में थिएटरों में दिखाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर यशराज फिल्म्स ने फैसला किया कि अपने 50 साल पूरे होने की खुशी में और सिनेमाघर चालकों की मदद करने के उद्देश से वो कम दामों में अपनी फिल्में थिएटर्स में दिखाएंगे.

इसके लिए आपसी बातचीत के बाद तय किया गया कि दर्शक सिर्फ 50 रूपए देकर अपनी पसंदीदा फिल्म सिनेमाहाल में देख सकेगा.

फिल्म निर्माता कंपनी से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर ओनर्स, ये सभी चाहते हैं कि दर्शक ज्यादा से ज्यादा संख्या में बॉक्स ऑफिस पर पहुंचे और उन्हें आकर्षित करने के लिए ये फैसला लिया गया. कोरोना के चलते लोगों के बेहतर भय बना हुआ है और वें सिनेमाहॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परेहज कर रहे हैं.

इसी के चलते अब उन्हें दोबारा थिएटर तक आकर्षित करने के लिए ये प्लान बनाया गया है. ऐसे में ये फिल्म प्रोडक्शन कंपनियां अपनी पुरानी फिल्मों को दोबारा स्क्रीन करेंगी जिससे लोग थिएटर आने में अपनी दिलचस्पी लें.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot