Movie Tickets at Just Rs. 50: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लगाए आगे लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा करते हुए बताया था कि 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत की सीटिंग कैपेसिटी के साथ देशभर में सिनेमाघर दोबारा खोले जाएंगे. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भी 5 नवंबर, 2020 से राज्य में थिएटर दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी. ऐसे में अब सिनेमा हॉल ओनर्स एक बार फिर दर्शकों को बॉक्स ऑफिस की ओर खींच लाने में जुट गए हैं.
इसके लिए दिवाली के मौके पर यशराज फिल्म्स , पीवीआर और आइनोक्स ने मिलकर अपनी पुरानी फिल्में थिएटरों में दिखाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर यशराज फिल्म्स ने फैसला किया कि अपने 50 साल पूरे होने की खुशी में और सिनेमाघर चालकों की मदद करने के उद्देश से वो कम दामों में अपनी फिल्में थिएटर्स में दिखाएंगे.
इसके लिए आपसी बातचीत के बाद तय किया गया कि दर्शक सिर्फ 50 रूपए देकर अपनी पसंदीदा फिल्म सिनेमाहाल में देख सकेगा.
फिल्म निर्माता कंपनीhalls-reopens-fans-can-now-view-favorites-movies-at-just-rupees-50-in-theaters-708413.html" title="Share by Email">