Fight in Noida mall: सिनेमा हॉल बन गया लड़ाई का मैदान, फिल्म 'धुरंधर' के शो में जमकर हुई मारपीट, नोएडा के मॉल में दर्शक घबराए: VIDEO
Fighting in the movie theater (Credit-@VistaarNews)

Fight in Noida mall: नोएडा (Noida) के सेक्टर 135 में स्थित एक नामी मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म चल रही थी, तभी दो अलग-अलग गुटों के बीच अचानक विवाद हो गया. शुरुआत हल्की नोकझोंक से हुई, लेकिन कुछ ही पलों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिससे पूरे हॉल में अफरा-तफरी मच गई.घटना के दौरान अंधेरे हॉल में कुछ युवक एक-दूसरे से मारपीट करते नजर आए. जानकारी के मुताबिक हॉल में ' धुरंधर' फिल्म चल रही थी.अचानक हुए इस हंगामे से अन्य दर्शक घबरा गए और कई लोग अपनी सीट छोड़ने पर मजबूर हो गए.

इस कारण कुछ देर के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग भी प्रभावित हुई. इस मारपीट का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Greater Noida Fight Video: ग्रेटर नोएडा में कॉलेज की पार्टी में हुआ विवाद, बाउंसरों ने छात्रों को जमकर पीटा, वीडियो आया सामने

सिनेमा हॉल में मारपीट

मोबाइल कैमरे में कैद हुई घटना

सिनेमा में मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस तक बात पहुंची.

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने तुरंत संज्ञान लिया और दोनों पक्षों के कुल पांच लोगों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी घटना के समय सिनेमा हॉल में मौजूद थे और झगड़े में शामिल पाए गए.फिलहाल इस झगड़े की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद कैसे शुरू हुआ और क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भी भूमिका रही.