‘Chhaava’ Box Office Day 1: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’  ने कमाए 31 करोड़,  ब्लॉक बुकिंग के आरोपों के बीच मिली तगड़ी सफलता - रिपोर्ट्स

‘Chhaava’ Box Office Day 1: लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 31 करोड़ रुपए की कमाई की है. छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य और मुग़ल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ उनकी युद्धनीति पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, और डायना पेंटी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आए हैं. Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!

‘छावा’ पहले दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, जहां इसका मुकाबला अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से होता, लेकिन निर्माताओं मैडॉक फिल्म्स ने इसे फरवरी 2025 तक टाल दिया. ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, वहीं ‘छावा’ ने पहले दिन दो बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं – यह विक्की कौशल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है और बॉलीवुड के ऐतिहासिक ड्रामाज में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है.

विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग

Sacnilk के अनुसार, ‘छावा’ ने पहले दिन भारत में 31 करोड़ रुपए की कमाई की. महाराष्ट्र में फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि मराठा शासकों और छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत के प्रति वहां की जनता में गहरी आस्था है. यह विक्की कौशल की पहली ऐसी फिल्म है जिसने डबल डिजिट में ओपनिंग की है, और इसने उनकी पिछली फिल्म 'बैड न्यूज़' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

देखें 'Chhaava' का ट्रेलर:

 

ब्लॉक बुकिंग के आरोप

इस बीच, ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने एक वायरल यूट्यूब वीडियो में आरोप लगाया है कि मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्काई फोर्स’ और अब ‘छावा’ के लिए ब्लॉक बुकिंग जैसी बॉक्स ऑफिस धांधली का सहारा लिया है, ताकि कलेक्शन को कृत्रिम रूप से बढ़ाया जा सके. हालांकि, अन्य ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छी ऑर्गेनिक कलेक्शन भी दिखाई है.

कोमल नाहटा ने मैडॉक फिल्म्स की ब्लॉक बुकिंग की आलोचना की

अगर ये आरोप सही साबित होते हैं, तो देखना होगा कि फिल्म की कितनी कमाई वास्तविक है और कितनी कॉर्पोरेट बुकिंग्स से आई है. साथ ही यह भी दिलचस्प होगा कि क्या ‘छावा’ इस नकारात्मक छवि को पार कर पाती है और असली दर्शकों के समर्थन से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखती है.

फिल्म को 190 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है और इसे हिट होने के लिए कम से कम 220 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी. अब देखना यह है कि फिल्म आगे भी इतनी ही धमाकेदार कमाई कर पाती है या नहीं.