Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने सीबीआई से संपर्क किया था जिसके बाद सभी जरुरी प्रक्रिया को पूरी करते हुए आज रिया, उनके परिवार वालों और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सुशांत की मौत को लेकर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मामले में केंद्र सरकार ने अपनी अनुमति भी दे दी. सुशांत के पिता केके सिंह ने 28 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज करते हुए रिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके बेटे के पैसों का अवैध तरीके से इस्तेमाल किया.
CBI registers FIR against Rhea Chakraborty, Indrajit Chakraborty, Sandhya Chakraborty, Showik Chakraborty, Samuel Miranda, Shruti Modi, and others in connection with #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/KEy7iCegcv
— ANI (@ANI) August 6, 2020
इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके बेटे सुशांत को रिया ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसके चलते वो आत्महत्या करने पर मजबूर हुए. इस केस को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच काफी खींचातानी देखने को मिली. इधर सुशांत के पिता ने भी साफ कर दिया था कि वो मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करते हैं और बिहार पुलिस द्वारा मामले की जांच चाहते हैं.
5 अगस्त को इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के दौरान सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायालय को बताया था कि केंद्र ने सीबीआई जांच के लिए मंजूरी दे दी है. उच्च न्यायालय में इस मामले में सभी पक्षों को तीन दिनों के भीतर अपना जवाब दर्ज करने को कहा है.
सुशांत केस में सीबीआई जांच की शुरुआत के साथ ही उनके परिवार समेत एक्टर के तमाम फैंस के बीच उन्हें न्याय दिलाने की नई उम्मीद जगी है.