Bal Thackeray Birth Anniversary: महाराष्ट्र राजनीति के मशहूर लोकनेता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का आज जन्मदिन हैं. बाल ठाकरे जिन्हें सम्मान के साथ 'बालासाहेब ठाकरे' के नाम से बुलाया जाता था, एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने भाषणों से न जाने कितनी ही सरकारें बनाई और गिराई. एक कुशल वक्ता और हिंदू ह्रदय सम्राट के रूप में लोगों का दिल जीतने वाले बाल ठाकरे का जन्मदिन आज ही के दिन सन 1926 में पुणे में हुआ था. उनका असली नाम बाल केशव ठाकरे था. पॉलिटिक्स, व्यापार या फिर बॉलीवुड, इन सभी क्षेत्रों पर उनक प्रभाव था.
हिंदू धर्म और इससे जुड़ी भावनाओं के संरक्षक के रूप में सक्रीय रहने वाले बाल ठाकरे हमेशा खुद को एक सच्चा राष्ट्रवादी कहते थे जिन्हें देश के खिलाफ किया गया कोई कार्य बर्दाश्त नहीं था. यही वजह थी कि जब शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह देने का फैसला किया तो वें भड़क उठे थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच भाईचारे की बात को हमेशा से व्यर्थ बताने वाले बाल ठाकरे को जब पता चला कि शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल टीम के लिए एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का चुनाव किया है तो उन्होंने कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा था, "शाहरुख खान को निशान-ए-पाकिस्तान' (पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान) मिलना चाहिए.
देखें बाल ठाकरे का ये वीडियो:
इसके बाद आईपीएल-3 के दौरान आईपीएल फ्रैंचाइजी ओनर्स ने बोली लगाते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुना जिसके चलते दोनों देशों के बीच और भी मन-मुटाव पैदा हुआ था.
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर लता मंगेशकर, आशा भोंसले, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त समेत कई बड़े कलाकार उनके प्रति काफी आदर और सम्मान रखते हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके चाहनेवाले उन्हें याद कर रहे हैं तथा उनके प्रति सोशल मीडिया पर प्रेम व्यक्त कर रहे हैं.