ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान को मुंबई के मेट्रोपॉलिटिन कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुना दिया है. मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आर्यन के साथ बाकी 7 आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि वहीं उनके वकील ने तुरंत जमानत याचिका दाखिल कर दी गई है. हालांकि अब इस याचिका पर कल सुबह 11 बजे सुनवाई की जायेगी.
आपको बता दे कि इस सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील की तरफ से कहा गया कि रेव पार्टी से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं केवल प्रतीक गामा को जानता हूं उसने ही पार्टी में बुलाया था. 1300 लोगों में केवल 8 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया. पिछले 2 रातों से मुझसे कोई पूछताछ नहीं की गई. जब तक मुख्य आरोपी नहीं मिल जाते आर्यन को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता. इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान NCB ने कहा कि मामले की तफ्तीश के लिए हमें सोमवार तक आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत है.
ORDER contd.: NO custodial interrogation is required as sufficient time and opportunity was granted to NCB for investigation. Hence, they are remanded to judicial custody.#Cruiseshipdrugcase #AryanKhanDrugCase
— Bar & Bench (@barandbench) October 7, 2021
आर्यन खान की बेल याचिका पर अब शुक्रवार सुबह 11 बजे कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. आर्यन के साथ बाकी 7 आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जिनसे अब एनसीबी पूछताछ नहीं कर सकती है. हालांकि आज की रात उन्हें एनसीबी के दफ्तर में ही बितानी होगी.