विराट कोहली (Virat Kohli ) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के घर आखिरकार खुश खबरी आ गई है. दोनों अब पैरेंट्स बन चुके हैं. अनुष्का शर्मा और विराट के घर एक नन्ही परी आई है. मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अनुष्का ने आज बेटी को जन्म दिया है. दरअसल विराट और अनुष्का ने पिछले साल अगस्त महीने में प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी. जिसके बाद अब जाकर परिवार में खुश खबरी आई है. इस बात की जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी की मांग की है.
विराट ने ट्वीट करके बताया है कि हम दोनों को यह बताते हुए खुश हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
आपको बता दे कि अगस्त महीने जैसे ही विराट अनुष्का ने ऐलान किया कि वो पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. तभी से फैंस विराट के घर आने वाली इस खुश खबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. ऐसे में अब विराट के घर आई इस नन्ही परी के बाद हर कोई उन्हें बधाई देता दिखाई दे रहा है.