Anurag Kashyap #MeToo Case: मुंबई पुलिस से समन मिलने के बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड डायरेक्ट अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर जैसे ही तेलुगू एक्ट्रेस ने यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया. बॉलीवुड में एक नई बहस शुरू हो गई. कई लोग अनुराग के सपोर्ट में आ खड़े हुए और उनपर लगे ऐसे आरोप के खिलाफ उनका समर्थन करते दिखाई दिए. तो वहीं दूसरी तरफ तेलुगू एक्ट्रेस ने खुद को अकेला बताते हुए सपोर्ट ना मिलने की बात कही थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

अनुराग कश्यप पर केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें 1 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन में हाजिर रहने के लिए समन भेजा था. ऐसे में अनुराग आज वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं. ANI ने ट्वीट करके अनुराग कश्यप के पुलिस स्टेशन पहुंचने की जानकारी दी है.

आपको बता दे कि एक्ट्रेस ने मुंबई में अनुराग के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,354, 341, 342 के तहत मामला दर्ज कराया था. पीड़िता के आरोप के अनुसार, अनुराग कश्यप ने साल 2013 में उनका यौन शोषण किया और उन्हें प्रताड़ित किया. उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर 'मी टू' को लेकर चर्चा एक बार फिर गरमा गई है. जबकि अनुराग कश्यप ने भी अपने बचाव में ट्वीट करके बताया कि उनपर लगे आरोप सरासर गलत है.

अनुराग पर इस लगे इस आरोप के बाद कई सेलेब्स इस मामले डायरेक्टर को सपोर्ट करते नजर आए थे. जबकि पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोई भी इस मामले में उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है.