बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई में मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. जरूरतमंदों को खाना खिलाने से लेकर आर्थिक मदद करने के बाद अब महानायक मुंबई (Mumbai) में खुद फंसा हुआ महसूस करने वाले को घर भिजवा रहें हैं. अमिताभ बच्चन ने लोगों को बसों के जरिये घर भेजने के बाद फ्लाइट की मदद से सभी को उनके घर पहुंचा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन मुंबई के 1000 लोगों को 6 फ्लाइट के जरिए घर भेज रहें हैं. जिसमें उन्होंने आज 720 लोगों को फ्लाइट की मदद से उनके घर पहुंचा चुके हैं. जबकि कल 2 फ्लाईट की मदद से बाकी लोगों को घर पहुंचाया जाएगा.
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन और उनकी कंपनी AB क्रॉप ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फ्लाइट से भेजने का फैसला किया. जिसमें से 4 फ्लाईट आज रवाना हो चुकी है. घर जाने वाले सभी लोगों को खाने के सामान के साथ मास्क, ग्लव्स सेनिटाईजेर भी दिया जा रहा है. तभी सभी सुरक्षित तरीके से अपने अपने घर पहुंच सके. यह भी पढ़े: KBC 12: अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी' को लेकर आई बुरी खबर, ऑडिशन से पहले हुई कंटेस्टेंट की मौत
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन की तरह सोनू सूद भी पिछले काफी समय से मुंबई और इंडिया में अलग अलग जगहों पर फंसे लोगों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. सोनू सूद अब तक 12 हजार से अधिक लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं.