KBC 12: अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी' को लेकर आई बुरी खबर, ऑडिशन से पहले हुई कंटेस्टेंट की मौत
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) टीवी के सफल शोज में से एक बना हुआ है. इस शो का हर साल दर्शकों को इंतजार रहता है और इस साल भी फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. अब एक तरफ जहां केबीसी अपने 12वें सीजन की तरफ बढ़ रहा है वहीं इसे लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस शो के ऑनलाइन ऑडिशन देने से पहले ही इसके एक कंटेस्टेंट की मौत हो गई.

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के एक गणित टीचर को 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में भाग लेने के लिए चुना गया था. रवि सुडाले नाम के इस व्यक्ति को केबीसी के लिए ऑडिशन देना था लेकिन इससे पहले ही उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: KBC 12: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान की केबीसी की शूटिंग? उठते सवालों पर महानायक ने दी सफाई

रवि 43 वर्ष के थे और 6 जून को वो केबीसी के लिए ऑडिशन देने वाला थे. इसके लिए वें बेहद उत्साहित भी थे और जमकर मेहनत भी कर रहे थे. लेकिन वो इस शो पर आने से पहले ही चल बसे.

आपको बता दें कि बीते महीने ही केबीसी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी और सोनी टीवी पर इस शो के कई सारे प्रोमो देखे गए जिसमें दर्शकों से बिग बी ने सवाल पूछा. सवाल का सही जवाब देने वाले भाग्यशाली विजेताओं को इस शो में भाग लेने का मौका मिलेगा.