अमिताभ बच्चन ने बताया आखिर वो ऋषि कपूर से मिलने अस्पताल कभी क्यों नहीं गए
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर (Photo Credit- Instagram)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने दोस्त ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बारे में ब्लॉग पर भावुक नोट लिखा है. कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. बिग बी ने कहा कि वह अस्पताल में दिवंगत दिग्गज स्टार से कभी नहीं मिले क्योंकि वह कपूर के मुस्कुराते चेहरे पर कभी दर्द नहीं देखना चाहते थे. मुस्कुराता हुआ करुण चेहरा. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मैं जब भी राज जी के चेंबूर स्थित उनके घर देवनार कॉटेज गया, मैंने उन दुर्लभ क्षणों में उन्हें एक युवा ऊर्जावान, चुलबुले, अपनी आंखों में शरारत लिए चिंटू के रूप में देखा."

उन्होंने कहा, "मैं आर के स्टूडियो में उन्हें कई बार देखा, जब वो फिल्म 'बॉबी' (Bobby) के लिए अभिनेता के तौर पर प्रशिक्षित हो रहे थे. एक मेहनती उत्साही नौजवान, हर चीज को सीखने पर ध्यान देने के लिए तैयार." यह भी पढ़े: Rishi Kapoor Passes Away: वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर की ये दुखद खबर

 

View this post on Instagram

 

... in Memoriam https://tmblr.co/ZwrX5vYFTdCL4y00 had seen him at his home Deonar Cottage, Chembur , a young energetic, bubbly , mischief in his eyes Chintu , on those rare moments when I was privileged to have been invited to an evening at Raj ji’s house .. I would see him more often after , at RK Studios, when he trained as an actor for his film to be made, BOBBY .. a diligent enthusiastic youngster, ready to pounce onto every learning that came his way, in that famous large and legendary make up room, of Raj ji at the end of the first floor corridor of make up rooms .. He had a walk that was confident and determined .. a stride and style that was similar to that of his grandfather, the legendary Prithvi Raj ji .. a walk I had noticed in one of his earlier films .. that walk .. I never found it in any other .. We worked in several films together .. When he spoke his lines, you believed every word of it .. there was never an alternative .. its genuineness was beyond question .. And there has never been any other, that could lip sync a song as perfectly as he did .. never .. His playful attitude on set was infectious .. even in the most grave sequences he would discover that comedic spark and we would all just crack up .. !! Not just on set .. if you were with him at any formal event , he would find that little distractive light hearted gem to expand on and lighten the situation .. When there was a time lapse as the shot got readied , he would bring out his playing cards , or at times pull out his rather complicated Bagatele board and invite others to play .. a competition .. not just for fun .. a serious competition .. During his time of diagnosis and his treatment he never ever lamented his condition .. it was always .. ‘see you soon , just a routine visit to the Hospital .. I’ll be back shortly ‘ Joie de vivre .. the exuberant enjoyment of life , was a gene he inherited from his father .. the Legend, the Ultimate Showman the Iconic Raj Kapoor .. I never visited him in Hospital .. I never wanted to see distress on his smiling cherubic face .. But I am certain .. when he went , he must have gone with a gentle smile …

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ ने साझा किया कि ऋषि के चलने का एक तरीका खास था जो "आश्वस्त और दृढ़" था.

"एक खास स्टाइल जो उनके दादा, महान पृथ्वीराजजी के समान थी. एक चाल जो मैंने उनकी पिछली फिल्मों में से एक में देखी थी. वह चाल .जिसे मैंने कभी किसी और में नहीं पाया ..."

'अमर अकबर एंथोनी'(Amar Akbar Anthony), 'नसीब' (Naseeb), 'कभी कभी' (Kabhi Kabhie) और हाल ही में '102 नॉट आउट'(102 Not Out) जैसी फिल्मों में ऋषि के साथ काम करने वाले अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उनकी अभिनय शैली का भी वर्णन किया.

"हमने एक साथ कई फिल्मों में काम किया .. जब वे अपनी पंक्तियां बोलते थे तो आप उनके हर शब्द पर भरोसा करते थे. उनका कभी कोई विकल्प नहीं था . उनकी सच्चाई सवाल से परे थी .. कभी कोई और बात नहीं हुई, गानों की उनकी तरह बेहतरीन लिप्सिंग कोई नहीं कर सकता."

अमिताभ ने लिखा कि ऋषि का "सेट पर उनका चंचल रवैया कमाल का था."

उन्होंने कहा, "जब कभी शूटिंग के दौरान शॉट के बीच समय होता था, तो वह खेलने के लिए कार्डस निकाल लेते थे और दूसरों को खेलने के लिए बुलाते थे."

"मैं उन्हें मिलने अस्पताल में कभी नहीं गया.. मैं उसके मुस्कुराते हुए चेहरे पर कभी भी दर्द या संकट नहीं देखना चाहता था .."

बिग बी ने आखिर में लिखा, "लेकिन मैं निश्चित हूं . जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा होगा, वह एक सौम्य मुस्कान के साथ यहां से गए होंगे."