कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते फिल्मों की शूटिंग भी ठप्प पड़ गई थी. तमाम मेकर्स और प्रोड्यूसर ने सुरक्षा के मद्देनजर फिल्मों की शूटिंग रोक दी थी. लेकिन अब धीरे धीरे फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही हैं. सरकार ने भी तय दिशानिर्देश के तहत फिल्मों की शूटिंग की परमिशन दे दी है. तो वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) की शूटिंग शुरू होकर खत्म भी हो चुकी है. जी हां, महामारी के दौर में अक्षय कुमार ने अगस्त महीने की शुरुआत में फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग शुरू की थी.
अक्षय कुमार पूरी यूनिट के साथ चार्टेड प्लेन से ग्लासगो के लिए रवाना हुए थे. फिल्म पर लगने वाले खर्च को समझते हुए मेकर्स भी इस फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते थे. ऐसे में अक्षय कुमार ने डबल शिफ्ट करते हुए फिल्म की शूटिंग खत्म की हैं. तो वहीं अक्षय को देखते हुए यूनिट मेम्बर्स ने डबल शिफ्ट की. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
FILMING COMPLETE + NEW POSTER... The start-to-finish shooting of spy thriller #BellBottom is now complete... The filming took place in #UK... Set in 1980s, #AkshayKumar enacts the part of a #RAW agent in the film... Directed by Ranjit M Tewari... 2 April 2021 release. pic.twitter.com/Lx04zqjqpU
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2020
फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार संग वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी नाजर आने जा रहे हैं. जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रंजित एम तिवारी ने. फिल्म में अक्षय कुमार 80 के दशक वाले लुक में नजर आने जा रहे हैं. फिल्म में वो एक RAW एजेंट की भूमिका निभाने जा रहें हैं. ये फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.