टी सीरीज के चैनल पर था आतिफ असलम का गाना, MNS की धमकी के बाद म्यूजिक कंपनी ने मांगी माफी
राज ठाकरे (Photo Credits: IANS)

पाकिस्तान (Pakistan) के साथ तल्ख रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय से टकराव चल रहा है. जिसके चलते दोनों ही देशों के कलाकार एक दूसरे के यहां काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में टी सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर आतिफ असलम (Atif Aslam) का का ये गाना पोस्ट कर दिया था. जिसके बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे (MNS) ने जल्द से जल्द पाकिस्तानी गायक के गाने को हटाने की मांग की थी. ऐसे में टी सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से ये गाना हटा दिया है.

ABP न्यूज की खबर के मुताबिक मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने धमकी देते हुए कहा था कि टी-सीरीज़ जल्द से जल्द पाकिस्तान के थर्ड ग्रेड सिंगर आतिफ असलम का गाना हटा ले. क्योंकि आतिफ असलम ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भारत विरोधी बातें लिखी थीं, ऐसे में आतिफ का गाना लॉन्च कर क्या आप देश को चिढ़ा रहे हो? ऐसे में अगर ये वीडियो नहीं हटाया तो इसका खामियाजा टी सीरीज को उनकी आने वाली फिल्मों पर देखने को मिलेगा.

खबर के मुताबिक टी सीरीज ने इस गाने की तुरंत ही अपने चैनल से हटा लिया है और मनसे को लेटर लिखा माफी मांगी है. इसके साथ ही भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को सहायता ना देने की बात कही है.